लखनऊ। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से जुड़े कुछ अफसरों ने गुरुवार को विधान परिषद में विभाग की किरकिरी करा दी। शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी के विभाग से जुड़े सवाल के जवाब में विभागीय अधिकारियों ने लापरवाहीपूर्ण ढंग से सूचना भेजी। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार आगे की बजाए पीछे चल रही है। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सिद्धार्थनगर जिले में कुपोषित बच्चों से जुड़ा सवाल किया था।
इसका जवाब विभागीय मंत्री बेबीरानी मौर्य पढ़ रही थीं। वर्ष 2019 से लेकर 2024 तक कुपोषित बच्चों की जानकारी देने के लिए जो चार्ट सदन में पेश किया गया उसमें वर्ष 2019-20 की बजाए वर्ष 20-2019 और वर्ष 2023-24 की बजाए वर्ष 24-2023 लिखा हुआ था। इसी तरह से पांच वर्षों की जानकारी दी गई थी। इसे ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने इंगित किया तो सभापति ने मंत्री से कहा कि जिन अधिकारियों ने इसे गलत ढंग से बनवाकर आपके हस्ताक्षर कराए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। भविष्य में ऐसी गलती न हो। मंत्री ने सदन को भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसी त्रुटि न हो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभापति ने यह भी दिखवाने के निर्देश दिए कि जिन वर्षों की कुपोषित बच्चों की जानकारी दी गई है, उन वर्षों में आवंटित बजट का ब्योरा भी उपलब्ध कराया जाए।