लखनऊ। विधान परिषद में बृहस्पतिवार को अनुपूरक बजट समेत 12 विधेयक बहुमत से पारित कर दिए गए। परिषद में सीएजी की रिपोर्ट भी रखी गई। इसी के साथ परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले बजट की चर्चा में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने अचानक संशोधक विधेयक टेबल करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इससे विधेयक को पढ़ने का मौका नहीं मिलता है।
महाकुंभ में डुबकी लगाने का
दिया आमंत्रण :
लखनऊ। विधान परिषद की कार्यवाही सभी विधाई कार्य पूरी करने के बाद नेता सदन केशव मौर्य ने सभी के बेहतर सहयोग व संचालन के लिए आभार जताया।
इसके साथ ही उन्होंने सभी को प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रयागराज आएं और संगम में डुबकी लगाएं।
ये विधेयक हुए पारित
उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024
■ उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति (संशोधन) विधेयक 2024
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2024
उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (5वां संशोधन) विधेयक 2024
उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (6वां संशोधन) विधेयक 2024
■ उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (7वां संशोधन) विधेयक 2024
■ उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (8वां संशोधन) विधेयक 2024
■ उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक 2024
■ उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2024
∎ उत्तर प्रदेश राज्य क्रीडा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2024
■ उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति (संशोधन) विधेयक 2024