कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय व अंत:जनपदीय स्थानांतरण होने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने पसंदीदा क्षेत्र में जाने के लिए वहां के साथी की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर शिक्षक अपने विद्यालय में आने के इच्छुक शिक्षकों को ढूंढा रहे हैं ताकि जोड़ा बनाया जा सके।
जनपद के काफी शिक्षक-शिक्षिकाएं बरेली, बदायूं, मथुरा, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बस्ती आदि जिलों में कार्यरत हैं। वह लंबे समय से अपने गृह जनपद कासगंज आना चाह रहे हैं। वहीं काफी संख्या में शिाक जनपद के अंदर ही अपने विद्यालय को बदलना चाहते हैं। इसके लिए शासन ने पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण कराने के प्रयास में जुट गए हैं।
शिक्षकों ने इसके लिए वाट्सएप ग्रुप पर साथी की तलाश शुरू कर दी है। ग्रुप पर शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने साथ ही अपने विद्यालय, ब्लॉक व जनपद की डिटेल दे रहे हैं ताकि उस विद्यालय अथवा जनपद में आने के इच्छुक शिक्षक-शिक्षिकाएं उनसे संपर्क कर सकें और उनका स्थानांतरण उस जगह पर हो सके। साथ ही विभाग और ब्लाक के शिक्षक, शिक्षिकाओं के ग्रुप व अपने परिचितों से संपर्क कर रहे हैं।
स्थानांतरण के लिए बनेगी कमेटी
अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरी करने के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होगा। इसमें सीडीओ अध्यक्ष होंगे। जबकि बीएसए सदस्य सचिव, सीएमओ और सीएमएस सदस्य के रूप में नामित होंगे। एक सदस्य डीएम द्वारा नामित कोई भी जिलास्तरीय अधिकारी भी सदस्य के रूप में होंगे।
शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण किए जाएंगे। इसके लिए समिति का भी गठन किया जाएगा। समिति ही आवेदनों पर अंतिम निर्णय लेगी। – सूर्यप्रताप सिंह, बीएसए