लखनऊ, । परिवहन विभाग के लिए एक अच्छी खबर है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (साधारण वेतनमान) के 36 और सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के 351 पदों की स्वीकृति राज्यपाल ने दे दी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे सड़क सुरक्षा के कार्यो में तेजी आएगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि देश में जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश का पहला स्थान है। यहां वाहनों की संख्या भी अन्य प्रदेशों से अधिक है। यही वजह है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक मोटर वाहन निरीक्षक के पदों पर इन नियुक्ति की काफी जरूरत बनी हुई थी। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया था जिस पर स्वीकृति मिल गई है। इन पदों पर तैनाती होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से कहा है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में तहसील, ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओं के जरिए नागरिकों को जानकारी दी जाए।