प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस-2024) प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। पहली बार सूबे के सभी जनपदों में 1331 केंद्रों पर परीक्षा होगी। प्रयागराज में 51 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 21504 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज के सभी 51 केंद्रों के लिए 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 930 से 1130 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 230 से 430 बजे तक होगी। पहले सत्र में सामान्य अध्ययन व दूसरे सत्र में सीसैट का पेपर होगा। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए कुल 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आरओ/एआरओ प्री परीक्षा में पेपर लीक के बाद आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में आयोग व प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की होगी। इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं।