पेरिस, एजेंसी। फ्रांस में एक स्कूल के बाहर शिक्षक का सिर कलम करने के मामले में अदालत ने आठ दोषियों को शनिवार को सजा सुनाई। उन पर हत्यारे की मदद व झूठ फैलाने का आरोप था।
शिक्षक सैमुअल पैटी की 16 अक्टूबर 2020 को उनके स्कूल के बाहर एक इस्लामी चरमपंथी ने हत्या कर दी थी। इससे कुछ दिन पहले ही पैटी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर
फ्रांस में 2020 में एक चरमपंथी ने स्कूल के बाहर की थी हत्या
एक चर्चा के दौरान अपनी कक्षा में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए थे। हमलावर, चेचन मूल का 18 वर्षीय रूसी था जो पुलिस की कार्रवाई में मारा गया था। इस मामले में हमलावर के कुछ सहयोगियों को पकड़ा गया और मुकदमा चलाया गया।