पंदह (बलिया)। शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही हैं।
शनिवार को शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय रूपवार में रसोइया बच्चों को पढ़ाती हुई मिली, जबकि दो सहायक अध्यापक विद्यालय गैरहाजिर थे। प्रधानाध्यापिका अवकाश पर हैं।
ग्रमीणों की शिकायत पर समाचार पत्र की टीम सुबह 10:40 बजे विद्यालय पहुंची। यहां पर नामांकित 28 विद्यार्थियों में से 20 ही उपस्थित मिले। इन बच्बों को कक्ष के बजाय बाहर तिरपाल पर बैठाया गया था। शिक्षकों की गैर-मौजूदगी के कारण कुछ बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे। वहीं, रसोइया कुछ बच्चों को पढ़ा रही थी।
रसोइया सविता ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा गुप्ता इस समय छुट्टी पर हैं। सुधीर कुमार मिश्र और शैलेश प्रताप यादव यहां पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात हैं।
शिक्षामित्र की तैनाती नहीं है। दोनों शिक्षकों में से कोई नहीं आया है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों के आने- जाने का समय निर्धारित नहीं है। बीईओ अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानाध्यापिका बीती 24 नवंबर से सीसीएल (चाइल्ड केयर लीव) पर हैं। 23 दिसंबर को उनकी छुट्टी समाप्त होगी। शेष शिक्षकों की अनुपस्थिति य। जानकारी हुई है