बाराबंकी। लखनऊ से पीसीएस प्री परीक्षा देने अमेठी के लिए निकलीं प्रिया वर्मा अमेठी की जगह गोंडा की ट्रेन में सवार हो गईं। रविवार तड़के बाराबंकी के करीब पहुंचने पर गलत ट्रेन का पता चला। रेलवे स्टेशन से पहले क्रॉसिंग के पास ट्रेन धीमी हुई तो नीचे उतरने लगीं। इस दौरान वह ट्रेन के पहियों के नीचे आ गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र के पीड़ गांव निवासी हरिश्चंद्र का मकान लखनऊ के जानकीपुरम में है। उनके तीन बेटे हैं व एक बेटी प्रिया थीं। रविवार को पीसीएस प्री
परीक्षा के लिए प्रिया को अमेठी जाना था। परिजनों के अनुसार शनिवार रात वह चारबाग स्टेशन पर गलती से गोंडा की ट्रेन में सवार हो गईं।
रविवार भोर करीब चार बजे बाराबंकी रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन धीमी देख उतरने की कोशिश में हादसे की शिकार हो गईं। जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष जय नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। संवाद