नई दिल्ली, दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ट्राई के नए नियमों के तहत दूरसंचार कंपनियों को अब ग्राहकों को वायस कॉल और एसएमएस पैक अलग से उपलब्ध कराना होगा। स्पेशल टैरिफ वाउचर 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन तक देना होगा। 10 रुपये के टॉपअप वाउचर को भी जारी रखना होगा।

- जनपद में परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन का हुआ आदेश जारी
- दिव्यांग शिक्षिका को अपशब्द कहने वाली प्रधानाध्यापिका पर लगा मानसिक उत्पीड़न का आरोप
- UPSSSC ने PET 2025 का नोटिफिकेशन किया जारी
- जूनियर असिस्टेंट 5512 भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जून 2025 को
- अब ITR में देनी होगी अपने सभी बैंक खातों की डिटेल
मौजूदा समय में दूरसंचार कंपनियां एक बंडल पैक मुहैया कराती है, जिसमें कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट भी साथ में मिलता है।
देश में बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक हैं, जो दो सिम इस्तेमाल करते हैं। अब एक सिम को वह सिर्फ कॉलिंग व एसएमएस के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें उसे रिचार्ज कराने के लिए कॉम्बो पैक ही खरीदना पड़ता है जो महंगा पड़ता है।
देश में 2जी नेटवर्क पर चलने वाले सिम कार्ड की संख्या भी काफी ज्यादा है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में लोग 2जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी कॉम्बो पैक लेना पड़ता है। ऐसे ही अधिकांश बुजुर्ग फोन का इस्तेमाल कॉल करने के लिए करते हैं लेकिन उन्हें भी कॉम्बो पैक लेना पड़ता है। कॉल और एसएमएस के लिए अलग पैक होने से खर्च घटेगा।