लखनऊ :
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। लखनऊ मंडल में परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षाएं सीसी कैमरों की निगरानी में होंगी।
परीक्षा की रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी और परिषद को उपलब्ध कराई जाएगी। हाईस्कूल के छात्रों के लिए यह परीक्षाएं प्रोजेक्ट कार्य और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करें। परीक्षा संचालन में पारदर्शिता बनाए
रखना प्राथमिकता है। हाईस्कूल के छात्रों की परीक्षाएं प्रोजेक्ट कार्य और आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित होंगी। छात्रों को अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा। नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के अंक 10 जनवरी से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
पहले चरण में लखनऊ मंडल के प्रयोगात्मक परीक्षा : पहले चरण में 23 से 31 जनवरी तक लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। वहीं, कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं चार जनवरी से 10 जनवरी के बीच कराई जाएंगी। कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं व कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी के बीच होंगी।