नई दिल्ली। ऐसे मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है, जो इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल नहीं करते और केवल वॉयस कॉल व एसएमएस का उपयोग करते हैं। दूरसंचार कंपनियों को ऐसे उपभोक्ताओं के लिए सिर्फ वॉयस कॉल, एसएमएस के लिए रिचार्ज कूपन या पैक जारी करना होगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने टैरिफ नियमों में बदलाव कर विशेष रिचार्ज कूपन की 90 दिनों की सीमा बढ़ाकर 365 दिन कर दी है।
■ अभी कंपनियां, इंटरनेट डाटा, वॉयस कॉल और एसएमएस रिचार्ज कूपन मुहैया कराती हैं। ट्राई ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (बारहवां संशोधन) विनियम, 2024 में कहा है कि सेवा प्रदाता को कम-से-कम एक विशेष टैरिफ वाउचर, खासकर वॉयस व एसएमएस के लिए मुहैया कराना होगा।
■ ट्राई ने किसी भी मूल्य के रिचार्ज वाउचर जारी करने की अनुमति दी है, पर कम-से-कम 10 रुपये का रिचार्ज कूपन भी जारी करना होगा। कंपनियों को पहले 10 रुपये व 10 के गुणकों में टॉप-अप वाउचर की अनुमति थी। ब्यूरो