जनपद के विद्यालय का उक्त प्रोफाईल डाटा, यू-डायस पोर्टल पर पूर्ण न होने पर समस्त अध्यापकों का माह-दिसम्बर, 2024 का वेतन अवरूद्ध करने हेतु, आदेश जारी
महानिदेशक महोदया, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ द्वारा यू-डायस प्लस 2024-25 के सदंर्भ में ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों की स्कूल प्रोफाईल, अध्यापक प्रोफाईल, छात्र प्रोफाईल का डाटा शत्प्रतिशत् पूर्ण न होने एवं छात्रों का अपार आई०डी० की अच्छी प्रगति न होने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 तक यू-डायस पोर्टल पर समस्त प्रोफाईल पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा बार-बार पत्र एवं ह्वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से निर्देशित किये जाने बावजूद भी विद्यालयों का डाटा अद्यतन पूर्ण नहीं किया गया है, जो कि अत्यन्त ही खेदजनक स्थिति है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि यू-डायस 2024-25 के चारो प्रोफाई (यथा-स्कूल प्रोफाईल, अध्यापक प्रोफाईल, छात्र प्रोफाईल एवं अपार आई०डी० जेनरेटर करने) का डाटा दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में जिस विद्यालय का उक्त प्रोफाईल डाटा यू-डायस पोर्टल पर पूर्ण न नहीं होगा। उस विद्यालय के समस्त अध्यापकों का माह-दिसम्बर, 2024 का येतन अवरूद्ध करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा, जिसके लिए सम्बन्धित उत्तरदायी होंगे।