उन्नाव। । जनपद के 14 ब्लाकों में तैनात हजारों शिक्षकों का वेतन वैरिएशन न भेजने पर 14 खंड शिक्षाधिकारियों को बीएसए ने दिसंबर माह के वेतन से अग्रिम आदेश तक वंचित कर दिया है। बीएसए को इस बाबत की जानकारी लेखाधिकारी ने अपने पत्र में दी थी। जिसके बाद बीएसए संगीता सिंह ने 14 बीईओ पर कार्रवाई करके अब की गई लापरवाही पर कारण स्पष्ट करने को कहा है।
कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शिवा त्रिपाठी ने 23 दिसंबर को बीएसए को इस बात की जानकारी पत्र के माध्यम से दी। जिसमें लेखाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के सितंबर से नवंबर 2024 तक के वेतन वैरियेशन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। लगातार दो माह तक यह लापरवाही ब्लाक स्तर से की गई है। जिस पर प्रक्रिया पूरी करने वाले पुरवा, नगरक्षेत्र और सफीपुर बीईओ को छोड़कर बीएसए ने बाकी सभी बीईओ पर कार्रवाई कर दी। बीएसए ने बताया कि बीईओ ने जिस माह का वेतन संशोधन नधिर्धारित प्रारूप पर नहीं भेजा है। उन महीनों का ब्लाकवार विवरण
दर्ज करते हुए वेतन संशोधन निर्धारित प्रारूप पर मांगा है। बीईओ को तत्काल स्वहस्ताक्षरित व प्रमाणित प्रारूप वत्ति एवं लेखाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक माह की 25 तारीख को परिषदीय शक्षिकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन संशोधन लाक करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं प्रत्येक माह की 26 तारीख को वेतन संशोधन की स्वहस्ताक्षरित कापी नधिर्धारित प्रारुप पर उपलब्ध कराने को कहा है। बीएसए ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के बाद यह प्रमाणित हुआ कि वित्तीय प्रकरणों में खंड शिक्षाधिकारियों की कार्यशैली लापरवाह भरी है। जिस पर दिसंबर का वेतन रोक दिया गया।