लखनऊ, टूड़ियागंज के आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल के स्नातकोत्तर बालरोग विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य एवं जागरुकता कार्यक्रम के तहत डॉ. महेश नारायण गुप्ता ने बताया कि मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने से बच्चों की आंखें कमजोर हो रही हैं। जांच में 8 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों की आखें कमजोर पाई गई हैं। इसकी वजह सिर्फ स्क्रीन ज्यादा देर देखना है। इससे बचने के लिए अभिभावक बच्चों को आउटडोर गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन के बारे में भी अभिभावकों को बताया।
बाल रोग विभाग की ओर से स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान टिकैतराय तालाब स्थित भारतीय शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में चलाया गया। डॉ. महेश नारायण व डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि बताया कि शिविर में 94 बच्चों की जांच की गई। जागरूकता संगोष्ठी में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. माखनलाल ने बच्चों और अभिभावकों को स्वस्थ जीवन शैली व स्वस्थ रहने के उपाय बताए। फॉस्ट फूड और मैदे से बने खाद्य पदार्थों का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि सर्दी में सेहत बनाने के लिए गुड़, तिल, अलसी मूंगफली का सेवन उचित मात्रा में करना चाहिए। शिविर में बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. महेश नारायण के साथ अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. रमेश कुमार गौतम और शिक्षकों ने सहयोग किया।