गोसाईंगंज, गोसाईगंज स्थित सुलतानपुर रोड पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षिका सौम्या द्विवेदी (26) की मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद भाग रहे बाद भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं, गोसाईगंज में ही ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार किसान जय सिंह (30) की जान चली गई। आठ माह पहले उसकी शादी हुई थी। गोसाईंगज में ही हुए हादसे में ठेकेदार चंद्र मोहन (35) की मौत हो गई। उधर, दुबग्गा के झॉकर बाग आउर रिंग रोड ओवरब्रिज पर खराब खड़ी ट्रक में पीछे से आ रहा कंटेनर घुस गया। हादसे में घन सिंह उर्फ घनश्याम (48) की जान चली गई।
गोसाईगंज कस्बा निवासी सौम्या द्विवेदी (26) दिलकुशा स्थित केंद्रीय विद्यालय में आउटसोर्सिंग पर शिक्षिका थी। बुधवार शाम को वह स्कूटी से घर लौट रही थी। वह गोसाईंगंज स्थित अमरोहा ढाबे के पास पहुंची ही थी तभी पीछे से आ रही ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। गोसाईगंज स्थित सीएचसी के पास बुधवार रात ईट लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार किसान जय सिंह
(30) की जान चली गई। दुबग्गा के झॉकर बाग आउर रिंग रोड ओवरब्रिज पर खराब खड़ी ट्रक में पीछे से आ रहा कंटेनर घुस गया। हादसे में ट्रक सही कर रहे ड्राइवर घनश्याम की दबकर मौत हो गई। गोसाईगंज इलाके में सड़क हादसे में ठेकेदार चंद्र मोहन (35) की जान चली गई। बिहार के सिवान बिंदुसार निवासी चंद्र मोहन ठेकेदारी करते थे।