ज्ञानपुर। शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही है।
शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयकों के निरीक्षण में हेडमास्टर समेत पांच शिक्षक और तीन शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले।
जांच आख्या पर बीएसए ने सभी का एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति को लेकर शासन गंभीर है। इसके लिए विद्यालयों में मध्याह्न भोजन समेत अन्य योजनाएं चलाई जा रही है। डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रतिदिन विद्यालयों पर पहुंचकर हकीकत देख रहे हैं।
शुक्रवार को खंड शिक्षा
- Primary ka master: तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित 21 शिक्षकों को नोटिस
- Credit card statement आते ही तुरंत चेक करें ये जरूरी चीजें
- समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक (सामुoसहo) कृपया ध्यान दें:-
- मिसाल: एक ही परिवार में 13 लोग हैं शिक्षक
- आओ ज्ञान बढ़ाएं: राज्य सरकार के सेवानिवृत्त/मृत सरकारी कर्मचारियों की मानसिक शारीरिक रूप से अक्षम संतान, जो जीविकोपार्जन में समर्थ नहीं है, को विवाह के उपरान्त भी पारिवारिक पेंशन अनुमन्य होगी
अधिकारी ज्ञानपुर मनोज सिंह, डीसी एमडीएम सौरभ सिंह, डीसी बालिका ने औराई, ज्ञानपुर, सुरियावां और डीघ ब्लॉक के 10 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
बच्चों के पठन-पाठन, एमडीएम, साफ-सफाई संग अन्य व्यवस्थाओं को देखा। बच्चों की उपस्थिति 70
फीसदी से अधिक करने का निर्देश शिक्षकों को दिया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर में शिक्षा मित्र अंजू देवी, कंसापुर में शिक्षा मित्र मीना वर्मा, कंसापुर में सहायक अध्यापक सुनीता यादव और संजू देवी, औराई के सिंघापुर में शिक्षा मित्र प्रीती श्रीवास्तव, सुरियावां के भोरी में हेडमास्टर विद्या देवी, भभौरी में शिक्षक उदय सिंह और रोहित कुमार मिश्रा बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।
जांच आख्या पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी का एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोका।
बीएसए ने कहा कि शिक्षक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। तीन निरीक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
आठ शिक्षक और शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित,
ज्ञानपुर (भदोही) : बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयकों ने छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। हेडमास्टर समेत पांच शिक्षक और तीन शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का एक-एक दिन का वेतन, मानदेय रोक दिया और स्पष्टीकरण मांगा। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर मनोज सिंह, जिला समन्वयक एमडीएम सौरभ सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने औराई, ज्ञानपुर, सुरियावां और डीघ ब्लाक के 10 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
बच्चों के पठन-पाठन, एमडीएम, साफ-सफाई संग अन्य व्यवस्थाओं को देखा। प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर में शिक्षा मित्र अंजू देवी, कंसापुर में शिक्षा मित्र मीना वर्मा, कंसापुर में सहायक अध्यापक सुनीता यादव और संजू देवी, औराई के सिंघापुर में शिक्षा मित्र प्रीती श्रीवास्तव, सुरियावां के भोरी में हेडमास्टर विद्या देवी, भभौरी में शिक्षक उदय सिंह और रोहित कुमार मिश्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। निर्देश जारी किया कि तीन निरीक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई होगी।