पिछले साल जून में हुए थे एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले
बेसिक विद्यालयों की महिला शिक्षिकाएं इसके लिए कर रही इंतजार
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया एक साल में दूसरी बार शुरू कर दी है। लेकिन, काफी शिक्षक ऐसे हैं जो जोड़ा (पेयर) न बना पाने के कारण तबादले का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
- नई टैक्स व्यवस्था v पुरानी टैक्स व्यवस्था
- New Tax Regime Calculator 2024-25 अब ₹7.80 लाख तक पर नहीं लगेगा टैक्स! समझिए Zero Tax का कैलकुलेशन
- छठे वेतन आयोग में महँगाई भत्ता 2006 से 2016 तक 10 वर्षों में 125% बढ़ गया था और सातवें में 9 साल मैं abhi तक मात्र 53% ही बढ़ा है 👇
- कुशीनगर जनपद के डीआईओएस बने श्री श्रवण कुमार
- ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही शिक्षिका रिटायर
ऐसे शिक्षक, खासकर महिलाएं सामान्य तबादले का डेढ़ साल से इंतजार कर रही हैं। हालांकि अभी विभाग इसकी कोई प्रक्रिया नहीं कर रहा है।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले दो साल से तबादले की सुविधा दी जा रही है। हालांकि शासन की ओर से पूर्व में जारी आदेश में कहा गया था कि साल में दो बार गर्मी व जाड़े की छुट्टियों में तबादले का अवसर दिया जाएगा। लेकिन, अभी साल में एक बार ही इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। वहीं सामान्य तबादले के लिए तो डेढ़ साल से इंतजार करना पड़ रहा है। जून 2023 में सामान्य (एक से दूसरे जिले में) तबादले हुए थे। उस समय 16614 शिक्षकों को तबादले का अवसर मिला था। जबकि आवेदक 45914 शिक्षक थे। नियमों की सख्ती से पुरुष शिक्षकों को अपेक्षाकृत इसमें कम मौका मिला था। ऐसे में काफी शिक्षक दोबारा सामान्य तबादले का इंतजार कर रहे हैं। यह स्थिति तब है जबकि शहरी क्षेत्र में काफी विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी है। अगर बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए ‘नौका दे तो यह कमी भी पूरी की जा सकती है। ब्यूरो
सामान्य तबादलों के नियमावली बनाई जा प्रयास है कि जल्द लिए रही है। से जल्द इसे तैयार करके प्रभावी किया जाए । अभी तबादले परस्पर की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसे जल्द पूरा करने का लक्ष्य है। जून में प्रयास करेंगे कि शिक्षकों को सामान्य तबादले का भी अवसर मिले।
-डॉ. एमकेएस सचिव, बेसिक सुंदरम, प्रमुख शिक्षा विभाग भाग