शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत
प्रयागराज। करेली थानाक्षेत्र की 60 फीट रोड के समीप शनिवार सुबह स्कूटी सवार शिक्षिका सीमा वाजपेयी ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। गीजा गांव जसरा निवासी सीमा वाजपेयी सुबह स्कूटी से स्कूल पढ़ाने जा रही थीं। पुलिस ने घायल को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।