लखनऊ। प्रदेश में आने वाले दिनों में विशेषज्ञ चिकित्सकों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती फटाफट हो सकेगी। इन भर्तियों में होने वाले विलंब की समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार नई पहल करने जा रही है। जल्द प्रदेश में मेडिकल भर्ती बोर्ड का गठन करने की तैयारी है। बोर्ड का गठन होने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लोक सेवा आयोग की जगह इसी के जरिए होगी। इससे स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी जल्द दूर हो सकेगी।
स्वास्थ्य विभाग हो या चिकित्सा शिक्षा विभाग, दोनों ही जगह डॉक्टरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लोक सेवा आयोग के जरिए की जाती है। विभाग की ओर से इसके लिए आयोग को अधियाचन भेजा जाता है।
आयोग पर काम अधिक होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में छह महीने से लेकर एक साल या उससे भी अधिक समय लग जाता है। मगर नए साल में इस समस्या से निजात मिल सकती है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो मेडिकल भर्ती बोर्ड का मसौदा तैयार कर लिया गया है। इस पर सभी संबंधित पक्षों से राय-मशविरा किया जा रहा है। फिर इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।