दिल्लीः बीए, बीएससी व बीकाम जैसी पढ़ाई करने के बाद कोई बेकार न घूमे इसके लिए इन कोर्सों में अब कौशल आधारित शिक्षा का तड़का लगेगा। इससे न सिर्फ इन कोर्सों की पढ़ाई और भी ज्यादा रुचिकर हो जाएगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। फिलहाल जो योजना बनाई गई है, उनमें इतिहात, राजनीति विज्ञान और बायोलाजी जैसे विषयों के साथ स्नातक करने वाले छात्रों को इन कोसौँ के साथ एआइ, डिजिटल मैपिंग व डाटा एनालसिस जैसी रोजगार परक शिक्षा भी दी जाएगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अलग-अलग बंटी शैक्षणिक और कौशल आधारित शिक्षा को एक साथ लाने की यह
पहल शुरू की है। इसके लिए एक मसौदा भी जारी किया है। देशभर के विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों से इसे लेकर राय मांगी है। यूजीसी ने यह पहल
• यूजीसी ने जारी किया मसौदा नए सत्र से मिलेगी अनुमति
नए क्रेडिट फ्रेमवर्क को अमल में लाने के बाद शुरू की है। यूजीसी ने इन कोसौँ को आफलाइन के साथ आनलाइन मोड में शुरू करने की अनुमति दी है।
ये पढ़ेंगे छात्र
बीए इतिहास : डिजिटल हिस्ट्री। एआइ इन हिस्टोरिकल रिसर्च, डिजिटल मैपिंग, डाटा एनालिसिस, कल्चरल रिसोर्स मैनेजमेंट
बीए पालिटिकल साइंस : डाटा
एनालिसिस आफ पालिटिकल साइंस, डिजिटल एडवोकेसी एंड कैंपनिंग, एआइ एप्लीकेशन इन पालीटिकल एनालिसिल, पालिटिकल रिस्क एनालिसिस फार फोर कास्टिंग
बीएससी बायोलाजी: फार्मेसी एंड ङग डेवेलपमेंट, बायोमेडिकल रिसर्च मेथड, क्लिनीकल ट्रायल मैनेजमेंट, वैक्सीन डेवेलपमेंट आदि
बीएससी फिजिस्क : एआइ इनफिजिक्स, डाटा साइंस, स्पेस साइंस एंड टेक्नालाजी, रोबोटिक्स. क्वाटम कंप्यूटरिंग फंडामेंटल आदि।
इनके लिए भी होंगे कोर्स
यूजीसी की इस पहल के तहत उद्योगों में पहले से काम कर रहे कर्मचारियों की अपस्किलिंग और री-स्किलिंग के लिए भी उद्योगों की मांग को देखते हुए कुछ शार्ट टर्म के कोर्स भी शुरू होंगे। यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों से स्थानीय स्तर पर उद्योगों की जरूरत को देखते हुए इन कोसों को तैयार करने को कहा है। माना जा रहा है कि इस पहल से उद्योगों के उत्पादन में और सुधार आएगा