Primary ka master news
ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में तैनात करीब 95 अनुदेशकों के स्थानांतरण करते हुए नवीन विद्यालय आवंटित किए गए।
यहां 1357 परिषदीय विद्यालय हैं, जिसमें 866 प्राइमरी, 320 जूनियर हाईस्कूल और 171 कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें 1.71 लाख छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य कराने के लिए शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक तैनात है। अंशकालिक अनुदेशक जूनियर हाईस्कूल और कंपोजिट विद्यालयों में मानदेय पर तैनात हैं। दिसंबर में इन अनुदेशकों के अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हुई थी। इसके बाद सभी ब्लॉक बार, बिरधा, जखौरा, मड़ावरा, महरौनी और तालबेहट अंतर्गत उच्च व कंपोजिट विद्यालयों में तैनात चल रहे 95 अंशकालिक अनुदेशकों के स्थानांतरण कर दिए गए। बीएसए रणवीर सिंह ने बताया कि अंशकालिक अनुदेशकों का स्थानांतरण उनके अनुबंध के अनुसार किए गए हैं।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2020/08/download.jpeg)