लखनऊ। यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में 11 जनवरी से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सोमवार को डीआईओएस ने परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये।
हाईस्कूल और इंटर में प्री बोर्ड के प्रैक्टिक्ल भी शुरू हो गए हैं। राजकीय, वित्त पोषित एवं वित्त विहीन स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उप्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भी स्कूलों के प्रधानाचार्या और शिक्षकों को प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल को लेकर दिशा निर्देश दिये गए हैं