महाकुम्भ 2025 दिनांक 13-1-2025 से प्रारम्भ हो रहा है और इस सम्बन्ध में विस्तृत कार्यवाही की रूपरेखा दिनांक 26-12-2024 को प्रयागराज में क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक में क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु विशिष्ट प्रोत्साहन योजनाएं लागू किये जाने का भी अनुरोध किया गया था, तत्क्रम में विचारोपरान्त महाकुम्भ मेला में बसों को अग्रिम बुक करने हेतु निम्नवत् प्रोत्साहन योजना लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है :-
महाकुम्भ मेले के लिए निगम बसों में किसी यात्री / ग्राम प्रधान/प्रेरक द्वारा अपने समूह के लिए बुकिंग स्थल से गन्तव्य स्थल, प्रयागराज तक अथवा वापसी ट्रिप हेतु एकमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग कराने की स्थिति में उक्त यात्री/ग्राम प्रधान/प्रेरक को बुकिंग स्थल से गन्तव्य स्थल हेतु 02 यात्रियों को बिना किराया भुगतान किये (फ्री) यात्रा करने की सुविधा अनुमन्य होगी।
परिचालक हेतु प्रतिबन्ध यह होगा कि बुकिंग स्थल से गन्तव्य स्थल उक्त 50 टिकट प्रथम टिकट से अन्तिम टिकट, 05 मिनट के अन्दर निर्गत किये जायेगे।
उपरोक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार यात्रियों एवं स्टाफ के मध्य कराना सुनिश्चित करें। ऐसे सभी स्थानों यथा ग्राम प्रधान, ब्लाक डेवलपमेन्ट आफिसर, स्थानीय स्कूल, कालेजों, तहसील, ब्लाक एवं वार्ड स्तर पर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि अभी से बसों की बुकिंग मिल सकें और सुदृढ़ संचालन किया जा सकें।