शामली। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान ने बताया कि उप्र बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देश पर सभी परिषदीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएससी व अन्य समस्त बोर्ड के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।
जिले में अधिकांश आगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष या कैंपस में बने विभागीय भवन में चल रहे हैं। विद्यालय में अवकाश होने के कारण केंद्र संचालन भी प्रभावित होता हैं।
वर्तमान में भीषण शीतलहर के कारण आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले तीन से छह वर्ष के बच्चों को ठंड से बचाव के लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर डीएम के अनुमोदन से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
घोषित अवकाश में सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा हॉट कुक्ड फूड मील योजना का संचालन न कर अन्य आवश्यक सुविधाएं गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियां, टीकाकरण, ड्राई राशन का वितरण एवं पोषण ट्रेकर पर लाभार्थी फीडिंग और अन्य विभागीय कार्यों का निष्पादन पहले की तरह किया जाएगा।