लखनऊ। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों के शिक्षकों के लिए हाल ही में जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए शासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने इसमें अलग-अलग नियम बनाने पर आपत्ति की है। एसोसिएशन ने दोनों तबादलों के लिए एक जैसे नियम बनाने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि एक जिले से दूसरे जिले में तबादले के लिए प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक अपने विषय के उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक से परस्पर तबादला ले सकता है। वहीं, जिले के अंदर ऐसा नहीं हो सकता है। यह बड़ी विसंगति है। उन्होंने कहा कि जो नियम एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए किया जाए, वही जिले के अंदर भी परस्पर तबादले में भी लागू होना चाहिए।
37
previous post