प्रयागराज। केपी ट्रस्ट की ओर से कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में उनके नाम से अंग्रेजी माध्यम का इंटर कॉलेज खोला जा रहा है। अपने पिता के नाम से बन रहे विद्यालय के भूमि पूजन में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हो सकते हैं।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा ने उन्हें आमंत्रण भेजा है और बिग बी ने प्रयागराज आने का आश्वासन भी दिया है।
डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर कमला नेहरू मार्ग पर विद्यालय का निर्माण होना है। केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा ने अमिताभ बच्चन को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। ट्रस्ट के प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि बिग बी ने भूमि पूजन शामिल होने का आश्वासन दिया है। ब्यूरो