लखनऊ। डीएलएड/बीटीसी संघ ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द नई शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग की है। संघ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग में मार्च 2025 तक खाली होने जा रहे पदों का ब्यौरा संबंधित विभागों से मांगा है।
डीएलएड/बीटीसी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश पांडेय ने कहा कि भर्ती के इंतजार में एक और साल बीत गया। सरकार की तरफ से सिर्फ युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। चुनावों में युवाओं के साथ बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं और फिर उसे भूल जाते हैं। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह कई बार सदन में छात्र-शिक्षक अनुपात ठीक बता चुके हैं। जबकि शिक्षकों के काफी पद खाली हैं