मथुरा। ऑनलाइन व ऑफलाइन किसी भी माध्यम से बिना सूचना के वर्षों से अनुपस्थित चल रहे जिले के चार और शिक्षकों को बीएसए सुनील दत्त ने सेवा समाप्ति को नोटिस दिया है। 15 दिन में स्पष्टीकरण न देने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी है।
विकासखंड नंदगांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय संकेत की शिक्षिका धमेंद्री बिना सूचना के चार वर्ष नै माह से अनुपस्थित चल रही हैं। प्राथमिक विद्यालय सिर्थला के शिक्षक भुवनेश्वर कुमार एक वर्ष तीन माह, राया ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय नगला चमारान के शिक्षक युग्वेंद्र दो वर्ष और बल्देव ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर के शिक्षक अंजुल शर्मा तीन वर्ष नौ माह अनुपस्थित चल रहे हैं।
बीएसए के अनुसार इन शिक्षकों को कई बार विभाग की ओर से नोटिस भेजा चुका है लेकिन को जवाब नहीं मिला। अब अंतिम नोटिस भेजकर कार्रवाई की तैयारी है।