लखनऊ। प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया में होमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। उनकी 25 वर्ष की जगह 28 वर्ष की आयु सीमा को स्वीकार किया जाएगा। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक सिपाही सीधी भर्ती में सभी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में एक बार के लिए तीन वर्ष की छूट देने का शासनादेश जारी किया गया था। इस संबंध में शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जारी जांच के दौरान होमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को यह छूट नहीं मिल रही थी, जिसके बारे में बोर्ड को अवगत कराया जा रहा है। ब्यूरो
25