लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर 23 दिन से धरने पर बैठे तदर्थ शिक्षकों ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से वार्ता हुई। वार्ता में मिले आश्वासन के बाद दो फरवरी तक के लिए धरना स्थगित कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि इस महीने में कार्यवाही न होने पर वे दोबारा धरना-प्रदर्शन और तेज करेंगे। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति 2000 के बाद तैनात शिक्षकों की बहाली व वेतन जारी करने के लिए 18 दिसंबर से निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। इसी क्रम में आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक से तदर्थ शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। इसके बाद निदेशक धरना स्थल पर आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर सरकार गंभीर है
26