प्रदेश सरकार ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में कानपुर की अपर जिला अधिकारी (भूमि अध्याप्ति) रिंकी जायसवाल को निलंबित कर दिया है। आयोग में तैनात कुछ अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2018 में विज्ञापन निकालते हुए परीक्षा कराई थी। गड़बड़ी पाए जाने पर जांच एसआईटी को दी गई थी। एसआईटी ने रिपोर्ट में
आयोग की तत्कालीन उप सचिव रिंकी जायसवाल पर लापरवाही की बात कही है। साथ ही उस समय तैनात दो अन्य पीसीएस अफसरों पर अनदेखी, कर्मियों के मिलीभगत की बात कही है। नियुक्ति विभाग ने रिपोर्ट की आधार पर रिंकी को निलंबित कर दिया है। वे फिलहार कानपुर नगर में एडीएम पद पर तैनात हैं