शाहजहांपुर। चीन के प्रतिबंधित मांझे ने एक और जान ले ली। शाहजहांपुर में चौक थाना क्षेत्र के अजीजगंज में बाइक सवार सिपाही शाहरुख हसन (27) की गर्दन चीनी मांझे से कट गई। खून से लथपथ शाहरुख को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अमरोहा के रजबपुर के बलदादा हीरा सिंह गांव के शाहरुख अभियोजन कार्यालय में तैनात थे।
पुलिस ने बताया, शाहरुख शनिवार दोपहर बाइक से विभागीय कार्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में चीनी मांझा गले में फंस गया। उन्होंने चलती बाइक पर ही हाथ से उसे हटाने का प्रयास किया, पर मांझे ने गले को काट दिया और वह गिर पड़े। लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, पर वे बच नहीं पाए। मौके पर पहुंचे डीएम ने चीनी मांझे के कारोबारियों पर कार्रवाई की बात कही है।