सर्दी का सितम: यूपी बारिश पहाड़ भारी बर्फबारी से ठिठुरे
उत्तर भारत में बारिश-बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। उत्तराखंड के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फ गिरी जबकि हिमाचल में दिनभर बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा। यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवा के साथ बारिश-बूंदाबांदी हुई। इससे शाम तक गलन फिर बढ़ गई।
बीते 24 घंटों में कानपुर और फतेहपुर सबसे ठंडे रहे। विक्षोभ के असर से रविवार को कई जगह बारिश हुई। लखनऊ में ज्यादातर इलाकों में सुबह बौछार पड़ी लेकिन आंकड़ों में दर्ज नहीं हुई। यहां अधिकतम पारा 21.3 और न्यूनतम 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। प्रयागराज में सर्वाधिक 4.8 मिमी, वाराणसी में 1.4, सुलतानपुर में 1.2, रायबरेली फुर्सतगंज में भी 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। कानपुर में न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री रहा। फतेहपुर में न्यूनतम 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। विक्षोभ के गुजरने के बाद पछुआ फिर प्रभावी होगी। दो दिनों के दौरान पहाड़ों में बर्फबारी हुई है। ऐसे में पछुआ और सर्द होगी। कई जिलों के पारे में गिरावट के आसार हैं।
सूबे में कई जिले भीगे
गोरखपुर-बस्ती मंडल में 11 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी या रिमझिम बारिश हुई। बरेली मंडल में कई जगह हल्की तो मुरादाबाद में झमाझम बारिश रही। प्रयागराज में दोपहर में बारिश के बाद हवा से गलन बढ़ गई। पूर्वांचल में दोपहर बाद पड़ी बौछारों ने ठिठुरन बढ़ा दी। मेरठ-बुलंदशहर में रविवार सुबह भी बारिश हुई