धनबाद/झरिया। धनबाद कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में ‘पेन डे’ मनाने पर दसवीं की छात्राओं से कथित रूप से शर्ट उतरवाने का मामला गहरा गया है। झारखंड लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच का निर्देश दिया है।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में 9 जनवरी को छात्राएं दसवीं की पढ़ाई के अंतिम दिन हंसी-खुशी में स्कूल परिसर में ही ‘पेन डे’ मना रही थीं। एक-दूसरे की शर्ट (स्कूल ड्रेस) पर संदेश लिख कर अपनी भावनाओं का अदान-प्रदान कर रही थी। लेकिन पेन डे सेलिब्रेशन स्कूल प्रबंधन को पंसद नहीं आया। प्राचार्या ने फरमान सुनाया कि संदेश लिखी शर्ट स्कूल में जमा करा दें। बड़ी संख्या में छात्राओं की शर्ट स्कूल में जमा ले ली गई। कुछ को ब्लेजर में ही घर जाना पड़ा।