रायपुर, । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक के वकील फैसल रिजवी ने बताया कि साहिल सोनवानी को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से पकड़ा गया, जबकि शशांक गोयल और उसकी पत्नी भूमिका कटियार को नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। वह, शंशाक गोयल और कटियार का अदालत में पक्ष रख रहे हैं। रिजवी ने कहा, तीनों को रविवार को छत्तीसगढ़ लाया गया।