बस्तीः उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षक डीएम के आवास पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ठंड व गलन के कारण परिषदीय विद्यालयों में अवकाश बढ़ाने व समय परिवर्तन की मांग की।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि अध्ययनरत बच्चों के पास ऊनी कपड़ों का अभाव रहता है। ग्रामीण अंचल में कोहरा व गलन अधिक है, जिससे पठन पाठन में समस्या व बीमार होने का भी खतरा रहता है।