महोदय,
सादर अवगत कराना है कि उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विगत वर्षों की अवकाश तालिका में वसन्त पंचमी का अवकाश अंकित होता था जो भूलवश वर्ष 2025 की अवकाश तालिका में छूट गया है, जबकि इस वर्ष दिनांक 03 फरवरी 2025 को वसन्त पंचमी के अवसर पर कुम्भ मेला का चतुर्थ अमृत स्रान की तिथि भी होने के कारण इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। कुम्भ मेला धार्मिकता, आस्था और संस्कृति का अनूठा संगम है
अतः आपसे अनुरोध है कि दिनांक 03 फरवरी 2025 को वसन्त पंचमी का अवकाश घोषित करने का कष्ट करें। संगठन आपका आभारी रहेगा।