प्रयागराज डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड)-2024 में प्रवेश के लिए 94,092 सीटें अभ्यर्थियों को पहले चरण के तीन चक्र में आवंटित की गईं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की कुल 10,600 सीटों में से 9272 सीटें अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर आवंटित की गई हैं। इसी तरह निजी संस्थानों की कुल 2,15,875 सीटों में से 84,820 सीटों का आवंटन हो
: गया है। शेष सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरा चरण 27 जनवरी से प्रारंभ होगा। पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार आवंटित सीट के क्रम में संबंधित संस्थान में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराते हुए प्रवेश लेने की प्रक्रिया 20 जनवरी तक पूरी होगी। प्रदेश में डीएलएड की कुल 2,26,475 सीटों में रिक्त रह गई 1,32,383 सीटों के आवंटन का क्रम अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।