जागरण प्रयागराज उतार प्रदेश लोक सेवा आयोग की
भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रभारी सचिव विनोद गौड़ ने सभी जिलाधिकारियों से केंद्रों की सूची सहमति पत्र के साथ मांगी है। सूची में कोषागार से 25 किमी सीमा के भीतर के सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के सभी ऐसे विद्यालय भी सम्मिलित किए जाने हैं, जिसमें न्यूनतम 384 अभ्यर्थियों के बैठने की क्षमता हो।
पत्र में बताया है कि आयोग की होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता है। इसमें 22 दिसंबर को हई पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा के केंद्रों के साथ केंद्र बनने से रह गए कोषागार से 25 किमी के भीतर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज, राज्य व केंद्र के विश्वविद्यालय, पालीटेक्निक कालेज, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, राजकीय मेडिकल कालेज और ख्याति प्राप्त व सुविधासंपन्न वित्त पोषित शैक्षिक संस्थाओं को भी सम्मिलित किया जाना है। पत्र के साथ 19 जून का शासनादेश भी भेजा गया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि राजकीय एवं वित्तपोषित सुविधासंपन्न शैक्षिक संस्थान ही केंद्र बनाए जाएंगे। प्रभारी सचिव ने पत्र के साथ एक प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें प्रधानाचार्य की सहमति के साथ केंद्र का संपूर्ण विवरण होगा।
विवरण में केंद्र के प्रकार (राजकीय माध्यमिक/डिग्री कालेज, राजकीय विश्वविद्यालय, राजकीय इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज, वित्तपोषित शैक्षिक संस्थान), विद्यालय का नाम, पता, प्रधानाचार्य प्राचार्य का नाम, परीक्षा केंद्र प्रभारी व उनका टेलीफोन नंबर, बैंक खाते का विवरण, ई-मेल आइडी, सीसीटीवी सुविधा, 24 से 96 परीक्षार्थियों तक के बैठने की
क्षमता युक्त कमरे, विद्युत व्यवस्था, जेनरेटर, स्टाफ की संख्या, जिला कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र की दूरी आदि की जानकारी दी जानी है।