महाकुंभ 2025 में देश और विदेश से भक्त जमा हैं। ऐसे में अब जल्द ही यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के भी महाकुंभ पहुंचने की चर्चा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ में यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। प्रयागराज में जल्द ही कैबिनेट मंत्री इस बैठक के लिए पहुंच सकते हैं। दरअसल, कैबिनेट बैठक प्रयागराज में आयोजित करने पर फैसला हो चुका है लेकिन अभी तारीख तय करना बाकी है। ऐसे में सभी को कैबिनेट बैठक की तारीख का इंतजार है।
मीडिया से बात करते हुए एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि कैबिनेट बैठक आयोजित करने को लेकर फैसला हो चुका है केवल तारीख तय करना रह गया है। इस पर चर्चा अंतिम चरण में है। जल्द ही महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कैबिनेट बैठक होगी। गौरतलब हो कि अन्य सूत्रों ने अगले हफ्ते ही कैबिनेट बैठक आयोजित होने की संभावना जताई है। साथ ही कहा जा रहा है कि योगी सरकार इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले ले सकती है। इनमें राज्य के विकास और जनता से जुड़े कुछ फैसले होंगे।
संभावना जताई जा रही है कि महाकुंभ में होने वाली योगी सरकार की बैठक में पहले मंत्री संगम में स्नान करेंगे। उसके बाद बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि ये दूसरी बार होगा जब प्रयागराज में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इससे पहले 2019 के कुंभ में भी कैबिनेट बैठक प्रयागराज में हुई थी। उस दौरान मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर अहम फैसला लिया गया है।
तारीखों को लेकर कहा जा रहा है कि योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मौनी अमावस्या के स्नान पर हो सकती है। दरअसल, इसके बाद राष्ट्रपति समेत कई वीआईपी मेहमानों के महाकुंभ में पहुंचने के कार्यक्रम तय हैं। ऐसे में इससे पहले ही 21 जनवरी को मौनी अमावस्या के पर्व पर कैबिनेट बैठक की उम्मीद जताई जा रही है।