*`Cyber Update :`*
*Jump Technic वाले इस नए स्कैम से बच के रहना*
फोनपे, गूगल पे, पेटीएम या इसी तरह की अन्य यूपीआई का प्रयोग करने वाले लोगों को अब एक नए तरह के तरीके से ठगा जा रहा है, जिसमें कोई भी आसानी से फंस सकता है। इस तकनीक को *Jump Technic* का नाम दिया गया है।
इसमें साइबर ठग आपको कोई छोटी राशि जिस पर आप शक ना करें भेजता है, जैसे कि *2000*
यह राशि सच में ही आपको भेजी जाती है और आपके पास इसका जमा होने का टैक्स्ट मेसेज या नोटिफिकेशन भी आता है।
इसमें ठग द्वारा *तकनीक के जरिए ऑटोमैटिकली अमाउंट निकालने का सिस्टम सेट* कर दिया जाता है।
आप बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही यूपीआई पर जाकर अपना पिन डालते हैं, वैसे ही आपके खाते से अमाउंट उसे ट्रांसफर हो जाती है।
*इससे बचने का तरीका*
जब भी आपके पास बिना उम्मीद के या किसी unknown नंबर से पेमेंट आए तो आप यूपीआई पर चेक करने के लिए पहले एक बार जानबूझ कर गलत पिन डाल दें।
ऐसा करने से ठग द्वारा सेट की हुई withdrawal अमाउंट अपने आप कैंसिल हो जाएगी।
*इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों को ज़रूर शेयर करें इससे पहले कि वो इस तरह के किसी ट्रैप का शिकार हो जाएं ।*
ऐसे मामलों की रिपोर्ट 1930 या cybercrime.gov.in पर करें
*Be Alert, Be Safe*