Ballia बलिया : कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल पहुंचे एक प्रधानाध्यापक की पलक झपकते मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, मृत शिक्षक के घर जैसे ही घटना की खबर पहुंची, कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह समेत तमाम शिक्षक अस्पताल पहुंच गये।
बता दें कि मौसम को देखते हुए जनपद के 8वीं तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी प्रशासन द्वारा की गई है, जबकि शिक्षकों की उपस्थिति विभागीय कार्यो के निमित्त स्कूल में सुनिश्चित की गई है। बुधवार की सुबह शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्रावि उरैनी के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद (55) बाइक से स्कूल पहुंचे। बताया जा रहा है कि वे जैसे ही बाइक खड़ी कर उतरे गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में उन्हें पीएचसी नगरा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रधानाध्यापक के असामयिक निधन पर प्राशिसं नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह तेगा, मंत्री राजीव नयन पांडेय तथा संतराज शर्मा इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।