नई दिल्ली। मोबाइल फोन पर आने वाली फर्जी कॉल व साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए दूरसंचार विभाग ने संचार साथी एप लॉन्च किया है। इसके जरिये साइबर धोखाधड़ी की सीधे रिपोर्ट कर सकेंगे। मोबाइल फोन खो जाने पर भी इसे इस एप की मदद से खोजा जा सकेगा।
■ दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को एप लॉन्च करते हुए कहा कि इस एप में हर ग्राहक की गोपनीयता और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। 2023 में फर्जी फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई के लिए संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया था, जो प्रभावी तंत्र साबित हुआ है। नया एप ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के प्रयासों को दोगुना कर देगा।