योगी की महाकुम्भ में कैबिनेट बैठक 22 को
लखनऊ, महाकुम्भ के मौके पर 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में अपने मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं। इसमें प्रयाराज समेत यूपी को कई खास सौगात देने वाली योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे।
माना जा रहा है कि इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए चित्रकूट से लेकर बारा तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान हो सकता है। इससे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रयागराज तक नए एक्सप्रेसवे के जरिए जुड़ जाएगा। इसके अलावा विंध्य एक्सप्रेसवे समेत कई नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। नए सीजन के लिए गन्ने का परामर्शी मूल्य का प्रस्ताव भी तय होगा। माना जा रहा है कि यह पिछले साल जितना ही रहेगा। बताया जा रहा है कि पहले सारे मंत्री कुम्भ में स्नान करेंगे। इसके बाद आईसीसीसीसी सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
2019 में प्रयागराज में हुई थी मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में प्रयागराज कुम्भ के दौरान भी अपने सारे मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। पिछले साल अयोध्या में जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक की थी।
कॅरियर के चरम पर पहुंच पकड़ ली सनातन की राह
संगम की रेत पर डेरा जमाने वाले तमाम साधु-संत ऐसे हैं जो कॅरियर के चरम पर थे, लेकिन फिर उन्हें गुरु का सानिध्य मिला और उन्होंने सनातन की राह पकड़ ली। संन्यास दीक्षा लेने के बाद जीवन में कुछ ऐसा बदलाव आया कि फिर इसे कभी छोड़ नहीं सके। आज केवल देश नहीं, बल्कि विदेशों में भी जाकर ये लोग धर्म प्रचार कर रहे हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक
महाकुंभ में 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी ने इसके लिए तैयारियां करने के लिए कहा है। 2019 के कुंभ में भी कैबिनेट बैठक हुई थी।
22 जनवरी को सुबह 11 बजे योगी कैबिनेट की बैठक
यूपी मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को कुंभ बुलाया गया
योगी मंत्रिमंडल के सभी सदस्य 22 जनवरी को महाकुंभनगर में रहेंगे मौजूद
प्रयागराज कुंभ और प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी होंगे महत्वपूर्ण फैसले:–अनिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ