नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में भाग लेने वाले उम्मीदवार ओएमआर शीट के साथ गणना शीट ले सकेंगे।
सीबीएसई ने दिसंबर 2024 में हुई सीटीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ओएमआर शीट के साथ गणना शीट देने का फैसला किया है। जो उम्मीदवार यह प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें 500 रुपये शुल्क के साथ 16 फरवरी तक आवेदन करना होगा। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। बोर्ड के
अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत या अन्यथा आवेदन कर दिया है, वह पांच रुपये के आवश्यक शुल्क के साथ नए सिरे से निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की ओर से निर्धारित शुल्क सीबीएसई के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन में अपना रोल नंबर, नाम और पता सही ढंग से भरना होगा। इसके साथ ही बैंक ड्राफ्ट के पीछे रोल नंबर, और नाम का उल्लेख करना जरूरी है। ओएमआर शीट की प्रति के साथ गणना शीट उम्मीदवार को केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जाएगी। ब्यूरो