बरेली। फर्जीवाड़ा कर बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर तैनाती पाने वाली पाकिस्तानी महिला के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने बीएसए से रिपोर्ट तलब की है।
प्रकरण सामने आने और पाकिस्तानी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। मामले की जांच के लिए रविवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की टीम रविवार को रामपुर जाएगी।
लंबे समय से रामपुर के मोहल्ला बजरौली टोला की गली नंबर चार मकान नंबर 20 में रहने वाली शुमायला खान पाकिस्तानी नागरिक है। उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था।
बाद में उसकी मां रामपुर में आकर रहने लगीं। शुमायला खान ने नियुक्ति के समय एसडीएम सदर रामपुर के कार्यालय से जारी निवास प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था। जांच में पाया गया कि निवास प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण है और शुमायला पाकिस्तानी नागरिक है।
इसके बाद अक्टूबर 2024 में शुमायला को निलंबित कर दिया गया। इन दिनों उसकी तैनाती फतेहगंज पश्चिमी में थी। मामले के सभी पहलुओं की जांच के बाद शुक्रवार को शुमायला को बर्खास्त कर उसके खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट कराई गई थी।
अब रिकवरी की तैयारी की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग रिपोर्ट तैयार कर रहा है। स्थानीय स्तर से खुफिया एजेंसियों ने भी पाकिस्तानी महिला के संबंध में इनपुट लिया है।