बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक पद से बर्खास्त की गई पाकिस्तानी नागरिक शुमायला खान फरार है। पुलिस तलाश कर रही है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दोनों पक्षों से सुबूत एकत्र कर बयान दर्ज करेगी। शुमायला बयान दर्ज कराने नहीं आई तो उसके विरुद्ध कोर्ट में गैर जमानती वारंट के लिए आवेदन किया जाएगा। शुमायला खान के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी भानू शंकर गंगवार ने प्राथमिकी लिखाई थी। खुद को मूल रूप से रामपुर निवासी बताने वाली शुमायला खान की नियुक्ति छह नवंबर 2015 में बेसिक शिक्षा
विभाग में शिक्षक पद पर हुई थी। माधौपुर प्राथमिक विद्यालय में उनकी तैनाती थी। पाकिस्तानी नागरिक होने के बावजूद शुमायला ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली थी। जानकारी मिलने पर अफसरों ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया। 10 अक्टूबर 2023 को एसडीएम सदर रामपुर ने रिपोर्ट भेजी कि शुमायला खान उर्फ फुरकाना पाकिस्तान की नागरिक हैं। उसने 2012 में तथ्यों को छिपाकर निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया था। इसके बाद शुमायला को निलंबित और बाद में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उसके विरूद्ध प्राथमिकी लिखी गई।