लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) वित्त पोषित स्कूलों का राजकीयकरण, सेवा सुरक्षा की बहाली, पदोन्नति व सिटीजन चार्टर लागू करने को लेकर 10 फरवरी को शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षकों का कहना है कि सेवा सुरक्षा शर्तें खत्म किये जाने से शोषण बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री राजीव यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा की। सोहनलाल वर्मा का कहना है कि छह सूत्री मांग पत्र दिए जाने के बावजूद मांगों का निस्तारण नहीं हुआ है।