प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने चार जिला जज सहित इसी स्तर के 15 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है और 22 एचजेएस अधिकारियों को जिला जज स्तर पर प्रोन्नत किया है।
रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार राकेश त्रिपाठी को जिला जज चित्रकूट, मनोज राय को हमीरपुर, विष्णु शर्मा को शाहजहांपुर और बबिता रानी को लखनऊ का जिला जज बनाया गया है।
न्यायिक अधिकारियों में राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल गोंडा, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा रीटा गुप्ता को इसी पद पर प्रतापगढ़, अरविंद श्रीवास्तव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलरामपुर का पीठासीन अधिकारी, विनोद कुमार जायसवाल को लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन झांसी का पीठासीन अधिकारी, सुनील कुमार पंचम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश श्रावस्ती को कन्नौज भेजा गया है। एडीजे लखनऊ नरेंद्र कुमार तृतीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजीपुर बनाया गया है।