लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से आगामी बजट में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग पर दबाव बनाने के लिए देशभर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में पेंशनर 22 जनवरी को लखनऊ कलेक्ट्रेट पर दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजेंगे। इसमें न्यूनतम पेंशन 7500 महीना करने, डीए व पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की घोषणा आगामी बजट में करने की अपील की जाएगी। समिति के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों, निजी क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र के पेंशनभोगी भाग लेंगे
38
previous post